सरई पुलिस की नाकामी! तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,एक युवक की दर्दनाक मौत।

सूरज साकेत।
सिंगरौली। जिले के सरई पुलिस की नाकामी के कारण एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरई थाना क्षेत्र के ग्राम खनुआ मे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है बताया जाता है की ग्राम ठरकठैला निवासी 03 युवक मजदूरी करके बाइक से वापस घर लौट रहे थे की रास्ते मे खनुआ मे कोल वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार एक युवक बृजभान सिंह 22 साल निवासी ठरकठैला बाइक से उछलकर ट्रेलर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। उक्त हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा एंव यातायात नियमो के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिये है। जिले मे यह कोई पहला हादसा नहीं है इसके पूर्व भी बेलगाम हाइवा चालको ने बाइक चालको को कुचलकर मौत के घाट उतार चुके है। लेकिन उसके बाद भी जिले के आला अधिकारी ऐसे घटनाओ पर अंकुश नही लगा पा रहे है।