न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
दो बच्चो की माँ प्रेमी के साथ हुई फरार!,पीड़ित पति ने थाने मे आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।

सूरज साकेत
सिंगरौली। जिले मे एक अजीबो गरीबो मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक दो बच्चो की माँ अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है! पीड़ित पति ने थाने मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक सुनील कुमार रवानी पिता हीरालाल रवानी ग्राम-कटौली ने कोतवाली थाने के खुटार चौकी मे आवेदन दिया है की 06 जुलाई को वह अपनी पत्नी सुनीता रवानी एंव दो बच्चे शिवानी उम्र 9 साल एवं नीरज रवानी उम्र 8 वर्ष को घर मे छोड़कर हमेशा की तरह घर से वैढ़न सिम बेचने के लिए गया हुआ था जब वह रात्री मे वापस घर लौटा तो देखा की उसकी पत्नी एंव दो बच्चे घर पर नहीं थे आसपास पता करने पर पता चला की मुकेश रवानी पिता मोतीलाल खानी निवासी गेट नं० 6 बलियरी उसके पत्नी एंव बच्चो को लेकर कही चला गया है।