ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल मे धूमधाम से मनाया ग़या रेड दिवस।

उप संपादक~ ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली। ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल वैढन मे धूमधाम से रेड दिवस मनाया ग़या। उक्त अवसर पर लाल रंग के महत्व को दर्शाते हुए चित्रांकन कार्ड बोर्ड मेकिंग गतिविधियां भी छात्रों के बीच करवाई गई। शिक्षकों ने कहा कि रंग वास्तव में प्रकृति की मुस्कान है. रेड कलर डे उत्सव सिखने की अद्भुत गतिविधि है जिससे छात्रों का संज्ञानात्मक कौशल मजबूत होता है और रंगों के आधार पर वस्तुओं को पहचानने और वर्गीकृत करने में मदद प्रदान करता है।

आज के कार्यक्रम मे बच्चों ने लाल रंग के महत्त्व को समझा और लाल रंग की वस्तुओ को पहचाना सीखा।कार्यक्रम की शुरुआत मे बच्चों को लाल रंग के महत्व के बारे जानकारी दी गई और शिक्षकों द्वारा बताया गया कि लाल रंग, रक्त और अग्नि का रंग होने के साथ-साथ यह प्रेम, संवेदनशीलता, आनंद, शक्ति, नेतृत्व, दृढ़ संकल्प के अर्थ से जुड़ा रंग भी है. जो व्यक्ति में आत्मविश्वास और साहस भरने का कार्य करता है। कार्यक्रम में बच्चे लाल रंग की ड्रेस पहनकर और लाल रंग के खिलौने लेकर स्कूल पहुंचे और अपनी कक्षाओं को लाल रंग की वस्तुओं और खिलौनों से सजाया।






