मध्य प्रदेशसुर्खियों में ..
महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्रो का किया निरीक्षण।

सिगरौली। सिंगरौली जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना देवसर मे सेक्टर कुसेडी के अंतर्गत कुछ आगनवाड़ी केंन्द्रो मे शनिवार को दोपहर खबर लेने पहुचे। और वहा पहुच कर पता चला ताला लटक रहा है। मतलब जिन-जिन केन्द्रो का अवलोकन किया गया वो सब बंद पड़े मिले। संचालित केंद्र कोन से है ये तो परियोजना के अधिकारी से पता चलेगा।






