मकान का छत भरभराकर गिरा, तीन वर्षीय बच्चे की मौत।

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर में एक आदिवासी परिवार के मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गया जिससे तीन वर्षीय रिद्यांश की मौत हो गई है जबकि 06 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर में एक आदिवासी परिवार के मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गया जिससे तीन वर्षीय रिद्यांश की मौत हो गई है। बताया जाता है की ग्राम सिल्लारपुर निवासी रामगोपाल आदिवासी के मकान मे उसके रिद्यांश उम्र 03 साल एंव प्राची उम्र 06 साल दोनों बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे तभी मकान का छत का अचानक भरभराकर गिर गया जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए है। आनन-फानन मे दोनों बच्चो को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रिद्यांश को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया जहां गंभीर रूप से घायल रिद्यांश की मौत हो गई। जबकि घायल प्राची का इलाज जारी है।





