सिंगरौली मे यातायात पुलिस की उदासिनता,दर्दनाक सड़क हादसे मे 02 युवको की मौत।
सिंगरौली। जिले मे यातायात पुलिस की उदासिनता के कारण फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे मे 02 युवको की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से कही जा रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि हादसे मे घायल दूसरे युवक की वंदना हॉस्पिटल मे उपचार के दौरान मौत गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम जिले के कोतवाली क्षेत्र के कन्वेयर बेल्ट के पास दर्दनाक सड़क हादसे मे 02 युवको की मौत हो गई है बताया जाता है की नीलेश शाह पिता राममिलन शाह उम्र 17 वर्ष निवासी चंद्रमा टोला एंव मनीष शाह पिता भोला प्रसाद शाह उम्र 18 वर्ष निवासी जोबगढ बरगवा दोनों एक बाइक से बरगवा से परसोना की तरफ जा थे। बाइक (एमपी 66 एमके 9924) को नाबालिक नीलेश शाह चला रहा था बाइक तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था की मौके पर बाइक चालक नाबालिक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार मनीष शाह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां देर रात्री मनीष की भी मौत हो गई।