मध्य प्रदेश
सिंगरौली मे कार से टकराई स्कूटी, टला बड़ा हादसा।
सिंगरौली। जिले मे कार एंव स्कूटी की भिड़त हो गई। हादसे मे कार एंव स्कूटी दोनों चालक सुरक्षित है किसी को चोट नहीं लगी है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार आज दोपहर मे माजन मोड़ पर एक बोलेरो कार से अचानक टकरा गई हालांकि हादसे मे किसी को चोट नहीं आई है दरअसल हुआ यु की स्कूटी के आगे चल रहे कार चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे स्कूटी चालक युवती अपनी स्कूटी कंट्रोल नहीं कर पाई जिससे उसकी स्कूटी कार के पीछे टकरा गई।