कोतवाली क्षेत्र मे अवैध रेत का कारोबार बना चर्चा का विषय ..?

सिंगरौली। जिले के कोतवाली क्षेत्र मे इन दिनो अवैध रेत का कारोबार चर्चा का विषय बना हुआ है। रेत माफिया बिना किसी डर के रात्र के अंधेरे मे बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरो से बड़े पैमाने पर रेत का कारोबार कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बलियरी,गनियारी एंव बीजपूर रोड़ से रेत माफिया बिना किसी डर के रेत का कारोबार कर रहे है। बताया जाता है की गनियारी एंव माजन सहित बलियरी के गुर्रे बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टरो से रेत का परिवहन कर रहे है। इन रेत कारोबारियों पर कार्यवाही न होना चर्चा का विषय बना हुआ है। वही कुछ ट्रैक्टर चालको ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया की रेत का कारोबार करने के लिए हर महीने अभिमन्यु को चढ़ावा देते है हालांकि इसकी पुष्टि हम नही करते है।
यातायात पुलिस की उदासिनता कहे या सरक्षण क्योकि यातायात पुलिस गुना हादसे के बाद भी नही जागी है जिले मे बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर धलड्डे से चल रहे जिसपर यातायात पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है।
शहडोल कांड के बाद नही जागे जिले के आला अधिकारी- आपको बता दे की मध्यप्रदेश के शहडोल जिले मे रेत माफ़ियों ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतारा दिया था उक्त घटना से सिंगरौली जिले के आला अधिकारी नही जागे शायद जिले के आला अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतिज़ार है। हालांकि कोतवाली क्षेत्र मे भी ट्रैक्टर चालक ने ड्यूटी से घर जा रहे नीरज नामक युवक को कुचल के मौत के घाट उतार चुके है।