पैदल जा रहे युवक को ऑटो चालक ने मारी टक्कर,युवक की हुई मौत।

रीवा। जिले मे एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के पुरानी एनएच के पास का है जहां पैदल जा रहे एक युवक को ऑटो चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की महसुआ निवासी अनिल केवट पिता बिहारीलाल केवट लकड़ी की गट्ठा को सर पर रखकर उसे बेचने के लिए जा रहा था जब वह पुरानी एनएच के पास पहुचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑटो चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए आनन-फानन मे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर चालक की तलाश मे जुटी गई है।