पिता ने बेटी की गला घोंटकर की हत्या।
ग्वालियर। जिले मे एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दिया है। हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने थाने जाकर खुद को सलेंडर कर दिया है।
जिले के शिवपुरी निवासी एक 18 वर्षीय युवती 06 महीने पहले कही लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट युवती के पिता ने थाने मे दर्ज कराई थी। लापता युवती की तलाश मे जुटी पुलिस ने 14 अगस्त को उदयपुर से बरामद किया था एंव 15 अगस्त को युवती को उसके परिजनों को सौंपा। जब युवती घर पहुची तो वह अपने परिजनो को अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने की जिद करने लगी जब उसके पिता ने काफी समझाया उसके बाद भी युवती नहीं मानी जिससे नाराज होकर उसके पिता ने गला घोटकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने खुद को थाने जाकर सलेंडर कर दिया पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।