5 हजार की रिश्वत लेते अपर कलेक्टर धराया,सीएम ने किया निलंबित।

मऊगंज। जिले मे लोकयुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुये पीड़िता की शिकायत पर अपर कलेक्टर को 05 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। रिश्वखोर अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को सीएम ने निलंबित करने का आदेश दे दिया है।
फरियादी रमा निवास तिवारी ने रीवा लोकयुक्त से शिकायत किया था जिसमे जिक्र किया था की जमीन के एक मामले में हाई कोर्ट ने उसके पक्ष मे स्टे दिया था। अपर कलेक्टर आदेश पारित कराने के लिए उससे 20 हजार रु मांगा था जिसपर वह 10 हजार पैसा दे चुका है उसके बाद उसके मिनती करने पर पाँच हजार कम करके बाकी पाँच हजार के लिए उसके ऊपर दबाव डाल रहे है। फरियादी से जब अपर कलेक्टर पाँच हजार रु ले रहा था उसी समय लोकयुक्त की टीम ने अपर कलेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
मुख्यमंत्री ने अपर कलेक्टर को निलंबित कर ट्वीट किया है की मध्य प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर, जिला मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। इस प्रकरण में लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की जा रही है,नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।