मध्य प्रदेश
नदी मे नहाने के दौरान पानी मे डूबने से दो नाबालिक की मौत।
धार। जिले मे नदी मे नहाने के दौरान दो किशोर पानी मे डूब गये जिससे उनकी मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में नदी मे नहाने के दौरान दो किशोर पानी मे डूब गये जिससे उनकी मौत हो गई है। बताया जाता है की कुक्षी थाना क्षेत्र के चिपराटा गांव मे चार दोस्त नदी में नहाने के लिए गये हुये थे जहां नदी मे नहाने के दौरान रोशन पिता महेंद्र उम्र 9 वर्ष पानी मे डूबने लगा जिसे डूबता देख उसे बचाने के लिए रवि पिता दिनेश उम्र 17 वर्ष ने नदी मे कूद गया जहां रोशन एंव रवि दोनों पानी मे डूब गये जिससे दोनों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को बाहर निकाल कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।