मध्य प्रदेश
बीजेपी सरकार मे एमपी मे बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर बैंको मे की लुटपाट,गोलीबारी मे तीन गंभीर रूप से घायल।
नीमच। बीजेपी सरकार मे एमपी पुलिस की कानून व्यवस्था इतना बेबस एंव लचार हो गई है की अपराधियो मे तनिक सा भी डर नही रह गया है। बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े बैंक मे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।
बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े बैंक मे की लुटपाट- जिले मे बेखौफ लुटेरो ने बंदूक से फायरिंग करते हुये ग्रामीण बैंक मे घुस गये जहां लुटेरो ने फायरिंग करते हुये 71 हजार रु लूटकर मौके से फरार हो गये। लुटेरो के अंधाधुन फायरिंग मे बैंक के चपरासी एंव अन्य दो लोग को गोली लग गई जिससे तीनों घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है। हादसे के बाद से क्षेत्र मे हड़कप मच गया है वही पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।