ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरने से दो की मौत, 12 घायल।
बैतूल। जिले मे मजदूरों से लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई जिससे दो मजदूरो की मौत हो गई है जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है।
मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कुछ मजदूर बैतूल ट्रेन से उतरने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली मे बैठकर अपने घर वापस लौट रहे थे की रास्ते मे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई जिससे दो लोगो की मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हो गये जिनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है।