मध्य प्रदेश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत,बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल।

सिंगरौली। जिले मे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई है जबकि बाइक जबकि बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के जियावान थाना क्षेत्र मे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई है। बताया जाता है की जियावान क्षेत्र के संडा गाँव निवासी दद्दी बैगा पिता दशरथ बैगा उम्र 45 अपनी पत्नी फुलकुमारी बैगा को लेकर बाइक से देवसर की तरफ आ रहा था की रास्ते मे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे बाइक चालक की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया एंव मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281,125ए ,106 (1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।