वित्तीय सेवाओं की सुनिश्चितता हेतु बैंकों द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर।

सिंगरौली। लीड बैंक प्रबंधक ने जानकारी देते अवगत कराया है कि वित्तीय समावेशन योजनाओं की पहुंच बढ़ाना और देश भर में 2.64 लाख ग्राम पंचायतों में वंचित क्षेत्रों में औपचारिक वित्तीय सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु 1 जुलाई से 30 सितंबर तक समस्त बैंकों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
लीड बैंक प्रबंधक ने बताया कि जिले मे अभियान के दौरान मौजूदा निष्क्रिय पीएमजेडीवाई खातों को सक्रिय करने के लिए पुनः केवाईसी सत्यापन किया जाएगा। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत बैंकिंग सुविधा से वंचित वयस्कों के लिए बैंक खाते खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत नामांकन कार्य भी किए जाएंगे। इसके साथ बैंकों में चलाई जा रही वित्तीय समावेशन योजनाओं के बारे में जागरूकता और पहुंच बढ़ाना तथा आम जनता को सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रेरित भी किया जायेगा। जिसके संबंध मे कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा एलडीएम को निर्देश दिए गए कि जिले मे संचालित सभी बैक निर्धारित तिथियो में ग्राम पंचायतो में शिविर लगाकर हितग्राहियो को लाभान्वित कराये साथ ऐसे हितग्राही जिनका अभी तक बैको में खाता नही खुला है उनका खाता खोला जाना भी सुनिश्चित करे।