8 साल की किशोरी ने 03 बच्चों को दिया जन्म!
औरैया। यूपी के औरैया जिले मे एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक 08 साल की मासूम किशोरी ने 03 बच्चो को जन्म दिया है!
मिली जानकारी के अनुसार औरैया जिले मे एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है यहाँ एक 08 साल की मासूम किशोरी ने 03 बच्चो को जन्म दिया है! दरअसल पूरा मामला रामनगर गांव का है यहाँ एक विधवा महिला की जमीन हड़पने के लिए उसके मृत पति की फर्जी दूसरी शादी करा दिया है जो सोसल मिडिया पर काफ़ी पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़िता के बताये अनुसार साल 2021 मे उसके पति की मृत्यु हो गई थी और उसके कुछ समय बाद उसकी बेटी की भी मौत हो गई।
कागजो मे 08 वर्षीय पीड़िता का आरोप है की उनके जेठ और उनके परिवार के लोगो ने मिलकर उसके पति की एक फर्जी पत्नी गुड्डी देवी एंव उसके 03 बच्चे शिवपुजन, सोनू एंव पप्पू बना दिय इतना ही नही सचिव की मिलीभगत से डेथ सर्टिफिकेट एंव फैमिली रजिस्टर मे भी उक्त नाम को चढ़ा दिय।
रजिस्टर में ‘गुड्डी देवी’ की जन्मतिथि 1 जनवरी 1984 दिखाई गई है, और उसके बड़े बेटे की जन्मतिथि 1 जून 1989, दूसरे की 1 जून 1990 और तीसरे की 14 मई 1992 है। यानी, कागजों में ‘गुड्डी’ सिर्फ पांच साल की उम्र में मां बन गई और आठ साल की होने तक उसके तीन बच्चे हो गए। उक्त फर्जीवाड़े को लेकर पीड़िता ने कुल 12 लोगों के विरुद्ध शिकायत की है।





