न्यूजमध्य प्रदेश
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम पर बरगवां में सजी पोषण प्रदर्शनी।

सिंगरौली। जिले मे मंगल भवन बरगवां रविवार को रंग-बिरंगी झांकियों और जागरूकता संदेशों से गूंज उठा। आठवें राष्ट्रीय पोषण माह और सेवा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत यहां महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना देवसर द्वारा पोषण प्रदर्शनी और संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषक आहार, संतुलित खानपान और मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर आकर्षक मॉडल व चार्ट प्रस्तुत किए। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ ही सुपोषण सेम-मैम बच्चों की पहचान और उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने के उपायों पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही अपार एवं आभा आईडी के महत्व पर हितग्राहियों को जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं के लिए चल रहे स्नेह आशीष अभियान की जानकारी भी साझा की गई।