न्यूजमध्य प्रदेश
सीएम हेल्पलाइन में झूठी व ब्लैकमेलिंग शिकायतों पर होगी कार्रवाई

भोपाल। अब सीएम हेल्पलाइन में आदतन झूठी शिकायतें करने वालों और ब्लैकमेलिंग की नीयत से शिकायत दर्ज कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शासन ने सभी जिला कलेक्टरों से ऐसे फर्जी व आदतन शिकायतकर्ताओं की जानकारी मांगी है।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वालों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। शासन ने तय किया है कि जो लोग झूठी, आदतन या ब्लैकमेलिंग की नीयत से शिकायतें दर्ज कराते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई जिलों में लगातार फर्जी और झूठी शिकायतें दर्ज की जा रही थीं, जिनकी वजह से न केवल प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हो रहा था, बल्कि वास्तविक शिकायतकर्ताओं को भी दिक्कत झेलनी पड़ रही थी। अब कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करें। इसके बाद शासन स्तर पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





