देवसर में शराब दुकानों की मनमानी, एमआरपी से ज्यादा वसूली से ग्राहकों में क्रोध

देवसर। देवसर और समदा क्षेत्र की शराब दुकानों पर ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत वसूले जाने का मामला सामने आया है। ग्राहकों का आरोप है की दुकानदार उन्हें निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेच रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देवसर और समदा क्षेत्र की शराब दुकानों पर ग्राहकों से मनमानी वसूली का खेल चला रखा है। ठेकेदारों के इशारे पर दुकानदार एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेच रहे हैं और इसकी सीधी चोट शराब प्रेमियों की जेब पर पड़ रही है। जहा एक व्यक्ति ने बताया कि उसने एक बियर खरीद जिसका एमआरपी रेट 150 रुपये थी। मगर उससे 40 रुपये अधिक वसूले गए यानि की शराब की बोतल के पैसे उससे 190 रुपए मांगा गया और जब उसने आपत्ति जताई तो दुकानदार ने एमआरपी पर शराब देने से साफ इंकार कर दिया। तभी दुकान के सेल्समैन ने खुलासा किया कि मालिक ने उन्हें खुद एमआरपी से अधिक दाम पर बेचने का निर्देश दिया है और कहा है कि कोई समस्या नहीं होगी। जिसके तहत ऐसा करने पर जुर्माना, लाइसेंस रद्द और जेल की सजा भी हो सकती है। ठेकेदार बिना किसी कारण के शराब की कीमत बढ़ा रहे हैं।





