सीएम राइज विद्यालय बरगवा में खण्ड स्तरीय रोजगार मेला, 46 युवाओं का हुआ चयन

सिंगरौली। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगवां में खण्ड स्तरीय “युवा संगम- रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला” का आयोजन किया गया।
बरगवां के सीएम राइज विद्यालय का मैदान शुक्रवार को कुछ खास था। यहाँ सिर्फ क्लासरूम की पढ़ाई नहीं, बल्कि नौकरियों की राह दिखाने वाली चौपाल सजी। जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग और आईटीआई के संयुक्त प्रयास से खण्ड स्तरीय “युवा संगम- रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला” का आयोजन हुआ। जहाँ एक ओर कंपनियों के प्रतिनिधि इंटरव्यू और काउंसिलिंग में व्यस्त दिखे, वहीं दूसरी ओर युवाओं की भीड़ में उम्मीद की चमक साफ दिखाई दी। मेले में विभिन्न कंपनियों ने सहभागिता की, जहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने रोजगार हेतु आवेदन जमा किए और कैरियर काउंसिलिंग प्राप्त की। इस अवसर पर 5 कंपनियों ने 46 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया, जिनमें 4 महिला आवेदक शामिल हैं। साथ ही 27 युवाओं ने विशेषज्ञों से कैरियर मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।





