सिंगरौली में माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध उत्खनन में लगे 5 वाहन जब्त।

सिंगरौली। जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नवागत कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन और सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया की अगुवाई में शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण की जांच की गई।

मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले में लंबे समय से जारी अवैध उत्खनन पर आखिरकार प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नवागत कलेक्टर गौरव बैनल के सख्त निर्देशों के पूर्व खनिज विभाग की टीम ने शनिवार को जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए गिट्टी, बोल्डर और रेत के अवैध परिवहन में लगे 5 वाहनों (डंपर क्रमांक MP53GA1799,ट्रैक्टर क्रमांक MP66A3680,ट्रैक्टर क्रमांक MP66ZA8068,बिना नंबर का स्वराज ट्रैक्टर,बिना नंबर का पावर ट्रैक्टर) को दबोच लिया गया। सभी वाहनों को पुलिस कोतवाली बैढ़न, पुलिस थाना विंध्यनगर, और पुलिस चौकी जयंत में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। इन खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन वाहनों पर मध्यप्रदेश खनिज (नियंत्रण, अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम) नियम 2021 के तहत आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।





