न्यूजमध्य प्रदेश

हक मांगना पड़ा भारी! सरपंच पति बना दरिंदा — 74 साल की दलित महिला को सड़क पर पीट-पीटकर किया अधमरा

निवाड़ी। सिस्टम की बेरुखी और सत्ता के घमंड का शर्मनाक चेहरा निवाड़ी जिले से सामने आया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का हक मांगना 74 साल की बुजुर्ग दलित महिला शांति अहिरवार को इतना महंगा पड़ा कि सरपंच पति ने उसे सरेआम सड़क पर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

घटना पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनेथा की है, जहां 10 सितंबर की शाम शांति अहिरवार सिर्फ यह पूछने गई थी कि उसका घर अब तक क्यों नहीं बना। लेकिन जवाब देने की जगह आरोपी राजकुमार साहू ने उसे गालियां दीं, जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से बेरहमी से पीट डाला। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला सड़क पर पड़ी है और आरोपी लगातार उस पर हमला कर रहा है। इतना ही नहीं, मारपीट के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देगा। डर के कारण महिला उसी रात कुछ नहीं बोली, लेकिन अगले दिन हिम्मत जुटाकर पुलिस चौकी चोमों और एसडीओपी पृथ्वीपुर को लिखित शिकायत दी। कई दिनों तक कार्रवाई टलती रही, लेकिन जब वीडियो 22 अक्टूबर को सामने आया, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और आरोपी सरपंच पति राजकुमार साहू को गिरफ्तार किया गया। यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक सुस्ती बल्कि सत्ता के नशे में चूर जनप्रतिनिधियों की क्रूर मानसिकता को भी उजागर करती है। सवाल उठता है कि जब प्रधानमंत्री आवास जैसी गरीबों की योजना पर सवाल पूछने पर ही बुजुर्ग महिलाओं को पीटा जा रहा है, तो न्याय आखिर आम आदमी तक कैसे पहुंचेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button