उतर प्रदेशन्यूज

शाहजहांपुर में खौफनाक हादसा: पुलिस के डर से नदी में कूदा युवक,हुई मौत।

शाहजहांपुर। जिले में पुलिस के डर से नदी में कूदे एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया। यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खन्नौत नदी किनारे बुधवार शाम की है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिले के खन्नौत नदी किनारे  एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पुलिस को देखकर घबराए युवकों ने नदी में छलांग लगा दी। उनमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई। यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मृतक के घर में मातम का माहौल बन गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार, बुधवार शाम कुछ युवक खन्नौत नदी के किनारे जुआ खेल रहे थे। उसी समय एक पुलिस टीम दूसरे मामले की जांच के लिए वहां पहुंची। युवकों ने यह समझा कि पुलिस उन्हें पकड़ने आई है। घबराहट में सभी ने नदी में कूदने का फैसला किया। छह लोग नदी में कूदे — जिनमें से पांच लोग किसी तरह तैरकर बच निकले, लेकिन 28 वर्षीय कोविद तिवारी की पानी में डूबकर मौत हो गई।  मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली थाने के सिपाही पंकज कुमार, राजेश कुमार और अमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी सीओ (सदर) प्रियंक जैन को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button