न्यूजमध्य प्रदेश
अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों का प्रशासन कर रहा आंकलन — खेतों में पहुंची संयुक्त टीम, किसानों को दिलाया भरोसा

सिंगरौली। जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के चलते कई क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस पर कलेक्टर गौरव बैनल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीमों को फसलों की क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अमला प्रभावित क्षेत्रों — सिंगरौली, देवसर, चितरंगी और माड़ा — में खेतों का मौका निरीक्षण कर रहा है। टीमें खेत-खेत जाकर फसलों की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन कर रही हैं, ताकि नुकसान की सटीक रिपोर्ट तैयार की जा सके। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यदि आंकलन में फसलों की क्षति नियत प्रतिशत से अधिक पाई जाती है, तो विधि अनुसार प्रभावित किसानों को राहत सहायता प्रदान की जाएगी।





