कलेक्ट्रेट में गूंजा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’, 150वें स्मरणोत्सव का हुआ शुभारंभ

सिंगरौली। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150वें स्मरणोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर देशभक्ति की गूंज से भर उठा। भारत सरकार द्वारा 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करने हेतु वर्षभर चलने वाले इस अभियान की शुरुआत सिंगरौली जिले में पूरे उत्साह के साथ हुई।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह तथा प्रभारी कलेक्टर श्री जगदीश गोमे की उपस्थिति में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया। इस दौरान पूरा कलेक्ट्रेट राष्ट्रभाव से ओतप्रोत दिखाई दिया। इस मौके पर एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वर्षभर आयोजित होने वाले चार चरणों — शुभारंभ चरण (7–14 नवम्बर 2025), गणतंत्र चरण (19–26 जनवरी 2026), हर घर तिरंगा चरण (7–15 अगस्त 2026) और समापन चरण (1–7 नवम्बर 2026) — की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित जनों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के अमर संदेश को आत्मसात करते हुए देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लिया।





