घर-घर जाकर बीएलओ कर रहे गणना प्रपत्र का वितरण, मतदाता सूची अद्यतन की प्रक्रिया तेज

सिंगरौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जिले में युद्धस्तर पर चल रहा है। इस विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रह का कार्य कर रहे हैं।
निर्वाचन विभाग के अनुसार, इस प्रक्रिया के दौरान बीएलओ किसी भी मतदाता से कोई दस्तावेज नहीं ले रहे हैं, बल्कि केवल गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। बीएलओ द्वारा दिए जाने वाले प्रपत्र का पहला भाग पहले से आंशिक रूप से भरा हुआ है, जिसमें नाम, फोटो, एपिक नंबर, भाग और क्रम संख्या जैसी आवश्यक जानकारियाँ दर्ज हैं। बीएलओ मतदाताओं से प्राप्त जानकारी को इसीआई नेट मोबाइल एप के माध्यम से डिजिटल रूप में अपलोड कर रहे हैं। पात्र नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु प्रपत्र-6, जबकि सुधार एवं स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही मृत, स्थानांतरित और डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हांकन भी किया जा रहा है, ताकि जिले की मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और अद्यतन हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ को सहयोग करें और सही-सही जानकारी उपलब्ध कराएँ, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाता सूची त्रुटिरहित और विश्वसनीय बन सके।





