डिवाइडर से टकराकर बस पलटी—16 यात्री घायल

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे ने यात्रियों में दहशत फैला दी। दिल्ली (छतरपुर) से रायबरेली जा रही एक निजी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 16 यात्री घायल हो गए। इनमें तीन लोगों की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से रायबरेली जा रही निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। बस में सवार 50 से 60 यात्रियों में से 16 लोग घायल हुए, जबकि तीन की हालत गंभीर है। बस में लगभग 50 से 60 यात्री सवार थे। आगरा की ओर बढ़ते समय चालक ने लापरवाही बरती और कंडक्टर से तंबाकू का पाउच लेते समय वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इसी दौरान बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई। घटना के बाद चीख-पुकार के बीच पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।





