न्यूजमध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सिंगरौली में भव्य कार्यक्रम,342 दिव्यांगजनों ने दिखाई प्रतिभा

सिंगरौली। राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला शिक्षा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 342 दिव्यांगजन ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रस्तुतियों व प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी कला और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे, विधायक प्रतिनिधि अरविंद चतुर्वेदी, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष एस.डी. सिंह और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष आर.डी. पांडेय उपस्थित रहे। दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा भजन, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। वहीं बैसाखी दौड़, चित्रकला, ड्राइंग-पेंटिंग, मटका फोड़, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, वाद्य यंत्र वादन सहित कई खेल और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा सहायक उपकरणों और स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेडिकल बोर्ड की टीम ने दिव्यांगजन का परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जारी किए। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार दिव्यांगजन के सशक्तिकरण और शिक्षा के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। समावेशी शिक्षा, आरक्षण, पेंशन और अन्य सुविधाएं उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक हैं। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मूक-बधिर 100 मीटर दौड़ में शिवराज सिंह, शुभम सिंह और दिव्यांशु गुर्जर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सीमा सिंह, सरिता सिंह और आराधना शर्मा सहित कई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा दिव्यांगजन को कंबल, पानी की बोतल, ट्राइसिकल और लंच बॉक्स भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम उत्साह, संवेदनशीलता और समावेशिता का सुंदर संदेश देकर संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button