नगर निगम वार्ड 34 उपचुनाव की तैयारी पूरी, अधिकारी–कर्मचारियों की तैनाती

सिंगरौली। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम सिंगरौली के रिक्त वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद पद का उप निर्वाचन 1 जनवरी 2026 को संपन्न होगा। उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव बैनल ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान एवं मतगणना दल के गठन के लिए रामलखन शुक्ला (डीपीसी) एवं जिला सूचना अधिकारी एनआईसी गौरव को प्रभारी बनाया गया है। मतदान दलों, जोनल अधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ ईवीएम प्रशिक्षण की जिम्मेदारी आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली सविता प्रधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह को सौंपी गई है। रूट चार्ट तैयार करने तथा जोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति का कार्य एसडीएम सिंगरौली, प्रभारी भू-अभिलेख एवं तहसीलदार सिंगरौली नगर को सौंपा गया है। प्रेक्षक के ठहरने एवं भ्रमण की व्यवस्था के लिए एसडीएम सिंगरौली सुरेश जाधव एवं तहसीलदार सविता यादव को दायित्व दिया गया है। मतगणना स्थल की व्यवस्था हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम, एसडीएम राजस्व सिंगरौली, तहसीलदार सिंगरौली तथा सीईओ जनपद पंचायत बैढ़न को जिम्मेदारी दी गई है।
आयोग से प्राप्त समय-सारणी अनुसार ईवीएम की व्यवस्था के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डीआईओ गौरव, कार्यपालन यंत्री पीआईयू प्रदीप चढ़ार एवं जिला व्यावसायिक समन्वयक मान सिंह को नियुक्त किया गया है। मतदान एवं मतगणना सामग्री की व्यवस्था, वितरण एवं वापसी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम सिंगरौली, आयुक्त नगर पालिक निगम एवं तहसीलदार सिंगरौली नगर को दायित्व सौंपा गया है। मतपत्र व्यवस्था के लिए कोशालय अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी, जिला पेंशन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। मतदान केंद्रों की व्यवस्था हेतु एसडीएम सिंगरौली एवं जिला शिक्षा अधिकारी, परिवहन एवं पीओएल की व्यवस्था के लिए खनिज अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को तैनात किया गया है। वीडियो ग्राफी के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आयुक्त नगर पालिक निगम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। कानून-व्यवस्था एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के लिए अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम सिंगरौली को नियुक्त किया गया है, वहीं रैली एवं आमसभा की अनुमति का दायित्व भी एसडीएम सिंगरौली को सौंपा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन को सफल बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है, ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।





