सिंगरौली में पिकअप पलटी हादसा, चार श्रमिकों की दर्दनाक मौत

सिंगरौली। जिले के चितरंगी तहसील के ग्राम झरकटा में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार श्रमिकों की घटनास्थल पर मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी श्रमिक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से अपने गांव लौट रहे थे।
जिले के चितरंगी तहसील के ग्राम झरकटा में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से अपने गांव लौट रहे श्रमिकों से भरी पिकअप वाहन तेज रफ्तार में नियंत्रण खोकर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही नौडिहवा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए। चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने राहत कार्य की निगरानी की और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। प्रशासन मृतकों के परिजनों से संपर्क कर सहायता मुहैया करा रहा है और हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।





