लापता 5 वर्षीय मासूम बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,जांच मे जुटी पुलिस
सिंगरौली। जिले के बरगवा थाना क्षेत्र मे लापता 05 वर्षीय मासूम बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। परिजनो ने जिले के पुलिस पर आरोप लगाते हुये कहाँ की अगर उक्त मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो आज उनका 05 वर्षीय मासूम बच्चा जिंदा होता।
जाने क्या है पूरा मामला- जिले के बरगवा थाना क्षेत्र के ग्राम डगा गांव निवासी धर्मेंद्र वैश्य उम्र 05 वर्ष बुधवार की दोपहर घर के बाहर से लापता हो गया था जब कुछ देर बाद 05 वर्षीय बच्चा परिजनो को नही दिखा तो परिजन एंव मोहल्ले के लोग बच्चे को काफी खोजबीन किया जब बहुत खोजने के बाद बच्चा नही मिला तो शाम होते ही परिजनो ने बच्चे की गुम होने की रिपोर्ट बरगवा थाने मे दर्ज कराया जहां पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की खोजबीन मे जुट गई थी।
घर से कुछ ही दूरी पर मिला मासूम बच्चे का शव,जांच मे जुटी पुलिस- लापता 05 वर्षीय धर्मेंद्र वैश्य का शव घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर एकलव्य स्कूल के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पीछे मिला जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची बरगवा पुलिस जांच मे जुट गई है। एंव शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए पीएम हाउस भेज दिया।