अंबिकापुर। जिले के सनावल थाना के पचावल गांव में फांसी के फंसे पर माँ-बेटे का शव लटकते मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचावल गांव से लगे जंगल में माँ-बेटे का शव फांसी के फंसे पर लटकते हुये मिला है। बताया जाता है की पचावल निवासी लक्ष्मी यादव उम्र 36 वर्ष एंव उसके बेटे आशीष यादव उम्र 14 वर्ष का शव पचावल गांव से लगे जंगल मे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते हुये मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे मे लेकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।