छतीसगढ़। छतीसगढ़ के बलरामपुर थाने में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जिससे क्षेत्र मे हड़कप मच गया है। भारी विरोध और हंगामे के बाद पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज किया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने X पर कहा कि आखिर नंदकुमार सरकार में ये क्या हो रहा है महीने भर में पुलिस कस्टडी में दूसरी मौत है। यहां तक विजय शर्मा को टारगेट करते हुए कहा कि आप डिप्टी सीएम के लायक नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर थाने में फिर एक युवक ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद गुस्साये लोगो ने थाने में हमला बोल दिया और थाने के सामने खड़ी गाड़ियों के कांव फोड़ दिए भारी विरोध और हंगामे के बाद पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज किया। मृतक युवक के पिता ने एसपी एंव थाना प्रभारी उसके बेटे को बड़ी ही बेरहमी से पीट रहे थे जिससे उनके बेटे ने प्रताड़ना से तंग आकर थाने मे फांसी लगा ली। बताया जाता है की गुरुचरण मंडल की पत्नी 29 सितंबर से लापता हुई जिसको रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने पर गुरुवार को उसे थाने में पूछताछ के लिए बुलाया था पुलिस की घंटों पूछताछ में हो रही प्रताड़ना के चलते युवक ने थाने के अंदर फांसी लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई है। उक्त मामले मे थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है।
आखिर नंदकुमार सरकार में ये क्या हो रहा है महीने भर में पुलिस कस्टडी में दूसरी मौत है- पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने एक्स पर पोस्ट किया है की आखिर नंदकुमार सरकार में ये क्या हो रहा है महीने भर में पुलिस कस्टडी में दूसरी मौत है। यहां तक विजय शर्मा को टारगेट करते हुए कहा कि आप डिप्टी सीएम के लायक नहीं है।