भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत।
गुना। जिले मे भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। जबकि हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रुठियाई क्षेत्र मे भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। बताया जाता है की कस्तूरबा नगर निवासी रोहित श्रीवास्तव अपने तीन दोस्तों के साथ कार से इंदौर की तरफ जा रहा था की रास्ते मे नेशनल हाईवे के पास कार के सामने अचानक मवेशी आ गई जिसको बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गई। हादसे मे कार सवार चारो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अशोकनगर जिले के हिनोतिया बघेल गांव निवासी रोहित श्रीवास्तव, लखन शर्मा उम्र 35 साल और अज्जू उर्फ अजय चिड़ार उम्र 28 साल को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक का उपचार जारी है।