न्यूजमध्य प्रदेश
ऑटो की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत।
भोपाल। भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र मे तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि हादसे मे मृतक युवक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सेमरा बजरिया क्षेत्र निवासी रूकमणि कुशवाहा पिता धनीराम कुशवाहा उम्र 24 साल अपने भाई निखिल कुशवाहा पिता धनीराम कुशवाहा उम्र 16 साल को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी की रास्ते मे कल्याण नगर के पास एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे दोनों भाई-बहन घायल हो गये हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों घायल भाई-बहन को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान निखिल कुशवाहा की मौत हो गई जबकि घायल रूकमणि का उपचार जारी है।