ट्रक की टक्कर से कार सवार चाचा-भतीजी की मौत,चार घायल।

छिंदवाड़ा। जिले मे ट्रक की टक्कर से कार सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चौरई मार्ग पर झिलमिली के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार चाचा-भतीजी की मौत हो गई है। बताया जाता है की रासिया निवासी दामोदर नामदेव की पत्नी का कुछ दिनो पहले निधन हो गया था जिसकी अस्थि विसर्जन के लिए दामोदर नामदेव के साथ उनकी बेटी लता नामदेव, दामाद अमित अर्पण, देवर ललित नामदेव और बेटा राजकमल नामदेव कार से प्रयागराज गये हुये थे। अस्थि विसर्जन करने के बाद सभी कार मे सवार होकर वापस लौट रहे थे की रास्ते मे झिलमिली के पास उनकी कार की ट्रक से भिड़त हो गई। हादसे मे कार सवार ललित नामदेव एंव उनकी भतीजी लता नामदेव की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि अन्य चार लोग घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।