नेशनल न्यूजन्यूज
एक युवक ने लकड़ी से तैयार कर दी पूरी बाइक,देखे वीडियो

wooden bike: एक युवक ने तो बाइक की दुनिया में अलग ही क्रांति लाने का काम किया है. वाहन ज्यादातर स्टील, लोहे और मजबूत धातुओं से बनते हैं, लेकिन इस शख्स ने लड़ लकड़ी से ही पूरी बाइक तैयार कर दी है।
देखे वीडियो-
एक युवक ने तो बाइक की दुनिया में अलग ही क्रांति लाने का काम किया है वाहन ज्यादातर स्टील, लोहे और मजबूत धातुओं से बनते हैं, लेकिन इस शख्स ने लकड़ी से ही पूरी बाइक तैयार कर दी है। युवक ने अपनी स्प्लेंडर बाइक को लकड़ी से मॉडिफाई कर उसे अट्रैक्टिव लुक दिया है. लाइट ब्राउन और पॉलिश की गई लकड़ी से बनी इस बाइक को देखने के बाद किसी भी बॉय का इस पर दिल आ आएगा और वो इसे चलाने के ख्वाब देखने लगेगा. आप देखेंगे कि इस बाइक का फ्रंट, ऑयल टैंक, मडगार्ड्स आदी को लकड़ी से मॉडिफाई किया हुआ है।