न्यूज
रेत से लोड ट्रक चालक ने दंपति को रौंदा,पति-पत्नी सहित साथ आधा दर्जन बकरियों की मौत।

बिहार। बिहार के खगड़िया जिले मे रेत से लोड ट्रक चालक ने एक दंपति को रौंद दिया जिससे पति-पत्नी सहित साथ आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रेत से लोड ट्रक चालक ने एक दंपति को रौंद दिया जिससे पति-पत्नी सहित साथ आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गई है। बताया जाता है की जिले के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट निवासी रामोतार मुनि उम्र 51 साल एंव अपनी पत्नी सरोजनी देवी उम्र 41 साल के साथ एनएच 107 के किनारे अपने मवेशियों और बकरियों के साथ रहता था दोनों पति-पत्नी घर के बाहर टहल रहे थे तभी एक रेत से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे मे पति-पत्नी एंव आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची चौथम पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच मे जुट गई है।