एक तेंदुआ पुलिस स्टेशन का ‘निरीक्षण’ करने थाने पहुचा!,वीडियो हुआ वायरल।

इन्टरनेशनल डेस्क। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में एक तेंदुआ नादुवट्टम पुलिस स्टेशन में घुस गया जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर IAS अधिकारी सुप्रिया साहू (@supriyasahuias) ने पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि एक तेंदुआ नीलगिरी के नादुवट्टम पुलिस स्टेशन का ‘निरीक्षण’ करने पहुंच गया।
देखे वायरल वीडियो-
एक तेंदुआ पास के जंगलों से भटक कर नादुवट्टम पुलिस स्टेशन में घुस गया। उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे तेंदुआ पुलिस स्टेशन के अंदर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। हैरान कर देने वाला वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर IAS अधिकारी सुप्रिया साहू (@supriyasahuias) ने पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, एक तेंदुआ नीलगिरी के नादुवट्टम पुलिस स्टेशन का ‘निरीक्षण’ करने पहुंच गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की सूझबूझ को सलाम, जिसने शांति से दरवाजा बंद किया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. कोई घायल नहीं हुआ. तेंदुआ भी सुरक्षित जंगल लौट गया।