न्यूजमध्य प्रदेश
हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से 03 लोग जिन्दा जले।

बालाघाट। जिले मे बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से एक ही परिवार के 03 लोगो की जिन्दा जलकर मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले मे बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट मे आने से एक ही परिवार के 03 लोगो की जिन्दा जलकर मौत हो गई है। बताया जाता है की सर्रा निवासी सेवकराम पांचे उम्र 30, रेणुका पांचे पति सेवकराम पांचे उम्र 28 साल एंव भांजे भोजराज पांचे उम्र 28 वर्ष तीनो एक बाइक से देवलगाँव के दुर्गा मंदिर जा रहे थे की रास्ते मे हाईटेंशन लाइन के ऊपर पेड़ की एक डाली टूटकर गिर ग़या जिससे हाईटेंशन का तार टूटकर निचे सड़क पर गिर ग़या जिसमे बाइक उलझ ग़या। हादसे मे बाइक एंव बाइक सवार तीनो लोग जिन्दा जल गये जिसकी उनकी मौत हो गई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच मे जुट गई है।