एमपी मे फिर बेखौफ बदमाशों ने की लाखों की लूट।

मध्यप्रदेश। एमपी के धार में एबी रोड पर खरगोन के व्यापारी परिवार के साथ बेखौफ बदमाशों ने लाखो की लूट की वारदात को अंजाम दिया है और व्यापारी परिवार के साथ मारपीट भी किया है। उक्त घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है!
मिली जानकारी के अनुसार एमपी के धार में एबी रोड पर खरगोन के व्यापारी परिवार के साथ बेखौफ बदमाशों ने लाखो की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है की खरगोन निवासी व्यापारी धामनोद शुक्रवार की रात्री लगभग 09 बजे अपने परिवार के साथ इंदौर जा रहे थे की रास्ते मे धामनोद थाना क्षेत्र के एबी रोड स्थित गुजरी बाईपास पर उनकी कार पंचर हो गई। गाड़ी में दूसरा टायर बदला ही था कि अचानक पांच नकाबपोश बदमाश आ धमके। लाठी पत्थर से लैस इन युवकों ने परिवार के पुरुषों और महिलाओं पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने सोने की तीन चैन, सोने की चार चूड़ियां, चांदी का एक कड़ा, नगदी 3500 रुपए और पर्स सहित करीब 10 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए। वारदात में घायल हुए वल्लभ सुरेश चंद्र महाजन, सचिन सुरेश चंद महाजन और शारदा महाजन को धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया। लुटेरों ने वृद्ध महिला शारदा बाई के कान में पहनी हुई बाली निकालने के लिए खींच दी थी जिससे गंभीर चोटें होने से उन्हें रेफर कर दिया गया। उक्त मामले मे धामनोद थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।