लापरवाही: बोरवेल में गिरने से दो बहनों की मौत।

सतना। जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में खेत में बने बोरवेल में गिरने से दो बहनो की मौत हो गई है। हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पिछले दिनों जब रीवा में ऐसी ही घटना हुई थी तब मुख्यमंत्री ने खुले बोरवेल बंद करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कलेक्टर ने जिले में सभी अधिकारियों को ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बंद कराने के निर्देश दिए थे ताकि कोई हादसा न हो लेकिन इस हादसे ने इन निर्देशों की पोल खोल दी। कलेक्टर के निर्देश के बावजूद यह बोरवेल खुला रह गया जिससे 02 बच्चियों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में खेत में बने बोरवेल में गिरने से दो बहनो की मौत हो गई है। बताया जाता है की नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में रविवार को सोमवती उम्र 16 साल एंव दुर्गा उम्र 12 साल दो बहने धान की रोपाई के बाद लड़कियां पैर धोने खेत में गई थीं। जहां खेत मे बोरवेल खुला हुआ था लेकिन खेत मे पानी भरे होने के कारण बोरबेल दिखाई नही दिया और जैसे ही दोनों बहनो ने पैर रखा गहरे पानी में चली गईं। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीएम जितेंद्र वर्मा समेत पुलिस प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से मेड़ खुदवाकर पानी निकाला गया। घटना के कुछ घंटे बाद सोमवती का शव बरामद कर लिया गया जबकि 12 वर्षीय दुर्गा का शव लगभग 7-8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात लगभग 2 बजे SDRF की टीम ने बरामद किया। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर शवों को बरामद करने के बाद पंचनामा कर शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।





