न्यूजमध्य प्रदेश
सिया विवाद में मुख्यमंत्री ने दो आईएएस अधिकारियों को हटाया।

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिया विवाद में बड़ी कार्रवाई करते हुये दो आईएएस अधिकारियों को हटा दिया है। डॉ. नवनीत मोहन कोठारी को राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
पिछले दिनों स्टेट एनवायरनमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (सिया) के चेयरमैन शिवनारायण चौहान (पूर्व आईएएस) के केबिन में पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ नवनीत कोठारी ने ताला लगवा दिया था। कहा गया था कि डॉक्टर कोठारी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शिवनारायण चौहान ने मुख्य सचिव से उनकी शिकायत कर दी थी। यह विवाद उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री दुबई और स्पेन की यात्रा पर थे।





