एमपी के इस जिले मे दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय मात्र 03 रु,तहसीलदार जारी किया सर्टिफिकेट।

मध्य प्रदेश। एमपी के सतना जिले मे एक अजीबो गरीबो मामला प्रकाश मे आया है यहा दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति रहता है जिसकी वार्षिक आय मात्र 03 रु है और मासिक आय केवल 25 पैसे ही है। उक्त आय प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर भी है।
मिली जानकारी के अनुसार सतना जिले के नयागांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोठी तहसील में आवेदन दिया था। आय प्रमाण पत्र बनकर आया तो उसमें रामस्वरूप की सालाना कमाई केवल 3 रुपए दर्शाई गई है। इसके बाद आय प्रमाण पत्र की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसने भी इसे देखा वो हैरत में पड़ गया कि ऐसा कैसे हो सता है। इस आय प्रमाण पत्र पर तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर भी थे। इसे 22 जुलाई 2025 को जारी किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सौरभ द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक लिपिकीय त्रुटि थी, जो पटवारी स्तर पर प्रमाणपत्र अपडेट करते समय हुई। जानकारी मिलने पर उक्त प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया गया है।