न्यूजमध्य प्रदेश
करंट की चपेट मे आने से बुआ-भतीजा की मौत।

छिंदवाड़ा। जिले के के परासिया के गायगोहान गांव में करंट की चपेट मे आने से बुआ-भतीजा की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के के परासिया के गायगोहान गांव में करंट की चपेट मे आने से बुआ-भतीजा की मौत हो गई है। बताया जाता है की परासिया के गायगोहान गांव निवासी सुमरोबाई पति फग्गू यदुवंशी उम्र 60 वर्ष अपने घर के सामने बंधी गाय को खोल रही थीं। तभी वह पास ही लगे ट्रांसफार्मर से फैले करंट की चपेट मे आ गई जिसको बचाने के चक्कर मे उसका भतीजा पवन पिता नेवालाल यदुवंशी उम्र 27 साल भी करंट की चपेट मे आ गया। हादसे मे दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।





