आज मुख्यमंत्री देंगे लाड़ली बहनों को 1250 रुपये की राशि के साथ-साथ 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन।

मध्यप्रदेश। रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को तोहफा देंगे। आज मुख्यमंत्री राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त जारी करेंगे। इस बार बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के साथ-साथ 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन भी देंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है कि उनकी सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा है कि यह शगुन रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार स्वरूप है। 250 रुपये की यह राशि हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव का कहना है कि महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश सरकार दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज पर सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपये से बढ़ाकर हर महीने 1500 रुपये देगी।





