न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..

सड़क नही होने से ग्रामीण हो रहे परेशान!

सिंगरौली। मध्यप्रदेश की कहानिया ही अजब-गज़ब है। इन समयों मे जिस प्रकार बारिश नही थम रही, उसी तरह  राज्य की सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क समस्या लगातार सामने आ रही हैं। गांव या शहर हो, हर जगह ऐसे ही हालात बने हुए हैं। मगर हम आपको जो आज खबर बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप चौक ही जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की परेशानीया हर रोज नई-नई प्रकार से आती या होती  रहती है। आज हम बताने जा रहे है सिंगरौली जिले के बारे मे, दरअसल सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर एक मटिया नाम का गांव है। वहां धामण नाम की नदी बहती है। जिस पर तीन साल पहले एक पुल बनाया गया था, जो कम-से-कम दो दर्जन से ज्यादा गांव के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। पुल तो बना दिया गया, मगर जिम्मेदार सड़क बनाना ही भूल गए। जिसके कारण आज ग्रामीणों को हर रोज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। धामड़ पुल का निर्माण कार्य सन 2021 में ही पूरा हुआ था, पुल को बने अभी पूरा पाँच साल भी नहीं बीते और इस पर गड्ढे अभी से ही पूरे साफ-साफ दिखाई दे पड़ते हैं। इससे भी जरूरी बात यह है कि इतने साल बीतने के बावजूद भी इसे जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका ।

बताया जा रहा है की, धामड़ पुल से लेकर 100 मीटर दूर गांव तक एक सड़क है। वह भी फिलहाल अभी उस हालत में नहीं है की बारिश होने के बाद 2,4 दिन तक लोग उस रास्ते से 2 पहिया लेकर आ जा सके और पुल से जुड़ी सड़क पूरी तरह कीचड़ से भरी हुई है। वहीं इस पुल से करीब 200 वाहन हर दिन गुजरते लेकिन बहुत खराब होने के कारण आम जन को पैदल चलना  मुश्किल हो गया है। करीब तीन किलोमीटर का भाग पूरी तरह खराब हो चुका है। बारिश कम होती है, तो कीचड़ हो जाने के कारण आने-जाने मे भारी समस्या होती है। अगर इस पर गलती से भी कोई गिरा, तो बहुत ही दिक्कत हो सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते कीचड़ तो बह गया था, नहीं तो यहां धान रोपने की पूरी तैयारी हो चुकी थी ।

ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन को सड़क पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए। पुल तो बना दिया गया लेकिन सड़क न बनने से ग्रामीणों को बारिश के समय मे आय दिन काफी समस्याओ को झेलना पड़ रहा है। ऐसे  में सरकार इसी रोड़ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराए।

सरपंच का कहना है की हमारे पास नहीं है बजट। विधायक से लेकर विभाग को दो अर्जी

ग्राम मटिया के निवासी ठाकुर प्रसाद यादव,सिता प्रसाद यादव, मनिराम यादव, काशीराम वैश्य, कुल्लर प्रसाद यादव 90 वर्ष के बुजुर्ग ने कहा कि इस सड़क की समस्या ग्रामीणों को काफी दिनों से बनी हुई हैं। स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को भी आने-जाने में काफी समस्या होती है। गर्भवती महिलाओं एवं मरीजो को हॉस्पिटल ले जाने-आने के लिए एम्बुलेंस नहीं आ पाती है, जिस कारण 3 किलोमीटर दूर ही खाट से ले जाया जाता है।

स्थानीय लोगों ने भी बताया कि मेरे द्वारा सीधी सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा जी को एवं सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला जी को मौखिक और लिखित तौर पर जानकारी दी जा चुकी है। वहीं संबधित विभाग को भी आवेदन दिया गया है। इसके अलावा सड़क पीडब्ल्यूडी को भी दी गई है। अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को आवेदन दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button