दर्दनाक सड़क हादसे मे गर्भवती महिला का फटा पेट, पेट मे पल रहा बच्चा कई फुट दूर गिरा।

इटावा। यूपी के इटावा जिले मे एक दिल दहला देने वाला प्रकाश मे आया है यहाँ दवा लेकर लौट रही बाइक सवार गर्भवती महिला को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया जिससे महिला का पेट फट गया और उसके पेट मे पल रहा बच्चा सड़क पर दूर जा गिरा।
मिली जानकारी के अनुसार भरथना के भिलोना गांव निवासी भूप सिंह अपनी 22 साल की बेटी साधना और बेटे देवेश के साथ एक प्राइवेट अस्पताल से दवा लेकर लौट रहे थे की रास्ते मे इकदिल थाना क्षेत्र के पिलखर गांव के पास पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर जा गिरे। तभी पीछे से आ रहा डंपर महिला को कुचलता हुआ चला गया जिससे महिला का पेट फट गया और उसके गर्भ में पल रहा लगभग 03 का भ्रूण भी छिटककर सड़क पर दूर जा गिरा। दर्दनाक हादसे मे माँ-बच्चे दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।





