अब 80 सीटर विमान भी जिले से भर सकेगे उड़ान।

सिंगरौली। कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के अथक प्रयासो से सिंगरौलिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विस्तार किए जाने हेतु एयरपोर्ट अथारटी ऑफ इंडिया दिल्ली के पत्र दिनांक 31.1.2025 से व्यवहार्यता अध्ययन और ओएलएस सर्वेक्षण हेतु शुक्ला राशि रूपयें 89 लाख 1566 रूपयें की माग की गई थी।
कलेक्टर शुक्ला के अथक प्रयासो से मध्य प्रदेश शासन विमान विभाग के द्वारा स्वीकृती प्रदान कर दी गई है। तथा आयुक्त विमानन संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 9 सितम्बर 2025 को कार्यपालन निर्देशक एयरपोर्ट अथारटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली को भारतीय विमानन प्राधिकरण के अधिकारियो का एक बहुसंवर्गीय दल से यवहार्यता अध्ययन और बुनियादी ओएलएस सर्वेक्षण कराये जाने का अनुरोध किया गया है। अति शीघ्र एयरपोर्ट के रूप में सिंगरौलिया हवाई पट्टी को विकशित किए जाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ हो जायेगी। एवं 80 सीटर विमान भी सिंगरौली से उड़ान भर सकेगे।





